गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार गाजियाबाद महानगर में 17 और 18 मई को ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के नेतृत्व में गाजियाबाद की तीनों विधानसभाओं—साहिबाबाद, शहर विधानसभा और मुरादनगर—में ऐतिहासिक स्वरूप में सम्पन्न होगा।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की वीर सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मानित करना, मोदी सरकार की राष्ट्र समर्पित नीतियों को आम जन तक पहुंचाना और नागरिकों में देशभक्ति, एकता और संगठन के प्रति विश्वास को मजबूत करना है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
यात्रा की रूपरेखा महानगर संयोजक सचिन डेढ़ा, सह संयोजक संदीप चौधरी और मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में तैयार की गई है। तीनों विधानसभाओं में यात्रा की तैयारी और संयोजन के लिए जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। साहिबाबाद विधानसभा की जिम्मेदारी नवनीत मित्तल और आशीष चौधरी को, मुरादनगर की जिम्मेदारी उमेश वर्मा और मोनू त्यागी को तथा शहर विधानसभा की जिम्मेदारी सुनील यादव और सत्यम चौधरी को सौंपी गई है।
https://royalbulletin.in/fast-track-court-acquitted-11-accused-of-lisadi-case-in-muzaffarnagar-due-to-lack-of-evidence/337423
यात्रा के मार्ग और स्थानों की घोषणा जल्द की जाएगी। आयोजन प्रत्येक विधानसभा के विधायक की देखरेख में भव्य और अनुशासित स्वरूप में संपन्न होगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा, “यह तिरंगा यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम की जन-लहर है। जब हजारों हाथों में तिरंगा लहराएगा, तो गाजियाबाद की धरती देशभक्ति के अद्वितीय दृश्य की साक्षी बनेगी। यह यात्रा हमारी सेना के शौर्य को नमन और मोदी सरकार की सेवा भावना का संकल्प है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक इस यात्रा से जुड़कर राष्ट्र प्रेम को जन-जन तक पहुंचाए।”
यात्रा में देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक झांकियां, सजीव नारे और अनुशासित भागीदारी के माध्यम से भारत के गौरवशाली अतीत और उज्ज्वल वर्तमान को प्रस्तुत किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी गाजियाबाद महानगर की ओर से सभी नागरिकों, युवाओं, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे इस ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में सहभागी बनकर इसे जनआंदोलन का रूप दें।