नई दिल्ली। भारतीय भाला फेंक के स्टार नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 90.23 मीटर का भाला फेंका, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। इस थ्रो के साथ नीरज ने न केवल अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि वे ऐसे तीसरे एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने 90 मीटर से अधिक दूरी तक भाला फेंका है।
बता दें कि नीरज ने अपने पहले प्रयास में 88.44 मीटर का स्कोर किया, जबकि दूसरा प्रयास अमान्य रहा। तीसरे प्रयास में नीरज ने अपने करियर का बेस्ट थ्रो करते हुए 90.23 मीटर की दूरी तय की। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 2022 डायमंड लीग में 89.94 मीटर था।
इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे। पहले स्थान पर जर्मनी के जूलियन वेबर रहे, जिन्होंने 91.06 मीटर का थ्रो किया, जबकि तीसरे स्थान पर ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन रहे, जिनका थ्रो 85.64 मीटर रहा।
बता दें कि नीरज चोपड़ा 2024 के डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर का बेस्ट थ्रो किया था, लेकिन गोल्ड जीतने से मात्र 0.01 मीटर दूर रह गए थे। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल में पहला स्थान हासिल किया था।
नीरज के अलावा, मिडिल डिस्टेंस रनर गुलवीर सिंह 5000 मीटर रेस में नौवें स्थान पर रहे, जिन्होंने 13:24.32 मिनट में रेस पूरी की। वहीं, पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज में 9:13.39 मिनट की टाइमिंग के साथ छठे नंबर पर रहीं।