खतौली। क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने खतौली की एसडीएम मोनालीसा जौहरी द्वारा सीयूजी नंबर न उठाने पर नाराजगी जताते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य सचिव से करने की चेतावनी दी है।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवारों ने शिव चौक पर की गुंडागर्दी, ट्रैफिक सिपाही को 500 मीटर तक घसीटा
राजबीर सिंह वर्मा टीटू इन दिनों तहसील में चल रहे एक कानूनी मामले के चलते प्रशासनिक व्यवस्था से रूबरू हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक निकटवर्ती गांव के अधिवक्ता का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, लेकिन तहसील प्रशासन द्वारा निष्पक्ष समाधान करने के बजाय उसे परेशान किया जा रहा है। इस मामले को लेकर तहसील बार एसोसिएशन बीते 20 दिनों से कलमबंद हड़ताल पर है, जिससे वादकारियों के न्यायिक कार्य ठप पड़े हुए हैं और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुज़फ्फरनगर में बाल विवाह, 13 साल की बच्ची की कर दी गई शादी, पूरा सिस्टम शादी रोकने में हुआ विफल
राजबीर सिंह वर्मा टीटू ने अधिवक्ताओं की हड़ताल से जनता को हो रही परेशानियों को लेकर एसडीएम मोनालीसा जौहरी से संपर्क करने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसे शासनादेश का उल्लंघन बताते हुए उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य सचिव से शिकायत करने की बात कही।
उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम का रवैया आम जनता के प्रति हिटलरशाही वाला है और उनके आसपास चाटुकारों की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका फोन किसी निजी कार्य के लिए नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं को अवगत कराने के लिए था। फोन न उठाने से आक्रोशित होकर जब वे तहसील पहुंचे, तो एसडीएम कार्यालय में मौजूद नहीं थीं।
इसके बाद हुए हंगामे के प्रभाव से शाम को एसडीएम मोनालीसा जौहरी और तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एडवोकेट से वार्ता कर हड़ताल समाप्त कराने पर चर्चा की। जितेंद्र सिंह ने बताया कि एसडीएम से हुई बातचीत की जानकारी अधिवक्ताओं को दी जाएगी, जिसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।