नैनीताल। नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड पर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि यह हादसा हुआ। तल्लीताल निवासी 22 वर्षीय वैभव और 21 वर्षीय अर्पित चौहान, यूके 04 एडी 4840 बाइक से हल्द्वानी से नैनीताल आ रहे थे। मटियाली बैंड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से खाई में गिर गई। चोपड़ा निवासी एक युवक ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। सूचना पर सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस, दमकल, और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीआरएफ के जवानों के साथ खोज एवं बचाव अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ज्योलीकोट चौकी प्रभारी अविनाश मौर्य ने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को तत्काल 108 आपातकालीन वाहन के माध्यम से सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों में नैनीताल में एक दैनिक समाचार पत्र की विधि संवाददाता लता नेगी का पुत्र 22 वर्षीय वैभव नेगी भी शामिल है। उनके निधन से पत्रकारों में शोक छा गया है।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (उत्तराखंड) के समस्त पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।