मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के खिलाफ सिर कलम करने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने रविवार को मेरठ के जानी थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मुज़फ्फरनगर में एसडी कॉलेज में छात्रा को पीटा था , पुलिस ने कर दिया इलाज, बदल गए स्वर !
मामला आगरा के एक युवक से जुड़ा है, जो खुद को “भारतीय किसान यूनियन अटल” का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है। युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव होकर भड़काऊ बयान जारी किया, जिसमें उसने राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की और यह भी कहा कि यदि मौका मिला तो वह खुद यह काम करेगा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।
मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में भरकर जानी थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी महेश राठौर से मुलाकात कर उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
भाकियू कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। करीब दो घंटे चले धरने के बाद शाम 6 बजे पुलिस ने कार्यकर्ताओं की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा, “हम टिकैत परिवार का अपमान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुकदमा दर्ज हो गया है, लेकिन यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।”
धरने में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में मोनू टिकरी, बोबी, बबलू, भोपाल, अंकित, धीरज, राहुल, केपी प्रधान, उत्तम, सोनू, अनुज, मनोज, विक्रांत, लाला, महेश यादव, रॉबिन यादव, अमीर, सनी प्रधान, कपिल, प्रमोद, चिंटू, उदयवीर, लोकेंद्र, नासिर आदि शामिल रहे।