मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के अछरौंडा रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी महिला मकान गिरवी रख दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। काफी तलाश के बाद भी महिला नहीं मिली तो पति ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी है। अक्षरोंडा रोड निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोस के एक युवक का उसके घर आना जाना था। आरोप है कि इसी युवक के साथ उसकी पत्नी उसकी मकान ढाई लाख रुपये में गिरवी रखकर चली गई। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।