हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड में कुमाऊं के अनेक शहरों में जल्द ही मौसम बदलने जा रहा है। ऐसे में नैनीताल जिला भी इनमें शामिल है। दरअसल मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है। कि बुधवार के बाद गुरुवार से लेकर आने वाले मंगलवार तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से नैनीताल जिले के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
कब कैसा रहेगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार 22 मई को नैनीताल के जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जना के साथ वर्षा होने की सम्भावना है। वहीं इस दौरान तेज़ व झोकेदार हवाएं चलने की सम्भावना है।
येलो अलर्ट : नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गजान के साि आकाशीय बबजली चमकने, झोकेदार हवाएं, 40-50 किमी की गति से चलने की संभावना है।
वहीं शुक्रवार 23 मई को भी मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल के विभिन्न जनपदों के अनेक स्थानों पर वर्षा की संभावना है। इसी तरह मौसम विभाग के अनुसार शनिवार, 24 मई को नैनीताल के सभी जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार रविवार 25 मई को नैनीताल के मुख्यरूप से पर्वतीय क्षेत्रों में पर वर्षा होने की संभावना है | साथ ही इस दौरान तेज़ व झोकेदार हवाएं भी चल सकती हैं | इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 26 मई को नैनीताल के विभिन्न जनपदों मुख्य रूप से मैदानी इलाकों में अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गर्जना के साथ वर्षा की संभावना है |
जबकि मंगलवार 27 मई को लेकर मौसम विभाग की ओर से अनेक स्थानों पर वर्षा की बात कही गई है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से इस दौरान सभी से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।