मेरठ। पलड़ा गांव में हुए विश्व हत्याकांड के मामले में लोगों में आक्रोश बरकरार है। आज गुर्जर समाज के लोगों ने महापंचायत का ऐलान कर दिया। वहीं दौरला के दादरी में विशू हत्याकांड को लेकर होने वाली महापंचायत को लेकर पुलिस सतर्क हो गईहै।
सुबह से ही पुलिस ने गांव में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। जिला पंचायत सदस्य के पुत्र अंकित मोतला ने महा पंचायत का एलान किया था। निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है।
वहीं पुलिस ने शुक्रवार देर रात विशु हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि पुलिस को देखकर दोनों आरोपी फरार होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।