Thursday, January 23, 2025

नोएडा में फटा कोरोना बम : 130 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 464 हुए 

नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में  कोरोना वायरस से ग्रसित 130 नए रोगी पाए गए है। इसी सीजन में पहली बार एक साथ इतने अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार ओमीक्रान के नए वेरिएंट एक्सबीबी और लोगों की लापरवाही के कारण संक्रमण बढ़ रहा है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आज 1872 संदिग्ध रोगियों की नमूनों की जांच की। इनमें से 130 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 24 घंटे में 62 रोगी इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में सक्रिय मरीजों की संख्या 464 हो गई है। 14 रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बाकी मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में अभी तक कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि बढ़ते संक्रमण से निपटने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 4 दिनों में ऐसे 30 से 40 फीसदी मरीज मिले हैं जो संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए हैं। यह लोगों की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने बताया कि अब समय आ गया है कि लोग सावधानी बरतें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने माक्स लगाकर रखने, एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रखने,कोरोना वायरस के नियम का पालन करने की हिदायत दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!