नोएडा। थाना फेस-2 में एक कंपनी के निदेशक ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने के नाम पर उनसे 7.53 लाख की ठगी की गई है।
थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर-81 स्थित मेसर्स प्रोटोनिक्स फॉर्च्यूनर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सुमेश मलिक ने थाना फेस-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिल्ली के द्वारका के रहने वाले निशू चौधरी, जयप्रकाश समेत तीन लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेचने के नाम पर उनसे 7.53 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपियों ने असली सैंपल भेज कर नकली माल उन्हें भेज दिया।
पीड़ित की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व एलईडी बेचती है। आरोपियों ने कंपनी से संपर्क कर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बेचने का प्रस्ताव रखा, जिस की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की थी। कुछ सैंपल पीस पास होने के बाद आरोपियों ने 7.53 लाख रुपए का एडवांस लिया तथा खराब माल भेज दिया।