गाजियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस ने पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे 20 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
एसीपी (क्राइम ब्रान्च) सचिदानन्द ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित राहुल मिश्रा को गंगनहर पटरी थाना मुरादनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। राहुल मिश्रा पिछले 05 वर्षों से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह बीए पास है और मूलरूप से देवरिया जिले के लार का रहने वाला है। कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 71 नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसने नौकरी लगाने के नाम पर कुछ लोगों से रुपये लिए थे। राहुल ने आदित्य पांडेय नामक एक व्यक्ति से भी धोखाधड़ी कर 12 लाख 50 हजार रुपये ले लिए और बताया कि बाद में लौटा दूंगा, लेकिन बार-बार रुपये मांगने पर राहुल वादी आदित्य को धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और अपना मकान बदल दिया, फरार भी हो गया था।