मोरना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने शनिवार को थाना ककरौली पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अस्लाह, रजिस्टर, स्वच्छता, मैस, सीसीटीएनएस, बैरक, महिला शौचालय, महिला हैल्पडैस्क, साईबर अपराध, बीटबुक आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ककरौली थाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा रजिस्टर व फाईलों के रखरखाव को जांचा परखा गया तथा अस्लाह की साफ सफाई व रखरखाव का निरीक्षण किया गया। साथ ही सीसीटीएनएस, ऑनलाईन शिकायतों के निस्तारण, ड्यूटी रजिस्टर, बीट बुक, थाना परिसर में स्वच्छता, माल निस्तारण आदि का बारीकी से निरीक्षण किया।
साथ ही चौकीदारों को टॉर्च वितरित की व चौकीदारों से गांव की सूचनाओं को गम्भीरता से लेकर थाने तक पहुंचाने के निर्देश दिये व थाने में कर्मचारी सम्मेलन कर आने वाले फरियादियों से उचित व्यवहार करने, उनकी समस्याओं को सुनने तथा अपराधियों, वांछितों व संदिग्धों पर पैनी नजर बनाने तथा क्षेत्र में सक्रिय रहने के दिशा निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ थाने पहुंचे एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एएसपी अभीजीत कुमार, क्षेत्राधिकारी भोपा राम आशीष यादव ने पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने का संकल्प दोहराया।