मोरना। जिनके घर शीशे के बने हों वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते, की कहावत को चरितार्थ करते हुए बाइक का चालान कटने से नाराज़ हुए विद्युत कर्मचारी ने अपनी कार्रवाई की गाज पुलिस चौकी व पुलिस क्वार्टर पर गिराते हुए दोनों स्थानों की विद्युत सप्लाई को कट कर अंधेरा कर दिया।
भोपा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी वतन कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम वह और उसके दो साथी गांव मोरना में विद्युत लाइन के फॉल्ट को सही करने गए थे। वापस लौटते समय भोपा गंग नहर पुल पर पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया हुआ था, तीन सवारी देखकर पुलिस ने विद्युत कर्मियों का चालान काट दिया।
विद्युत कर्मियों ने भोपा पुलिस से चालान न काटने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने विद्युत कर्मियों का चालान काट दिया, जिससे नाराज विद्युतकर्मियों ने थाने के क्वार्टरों में चल रही बिजली अवैध बताकर काट दी, जिसके विद्युतकर्मी मोरना पुलिस चौकी पहुंचे और चौकी के केबिल को भी अवैध बताकर काट दिया, जिसके बाद पुलिस चौकी व पुलिस क्वार्टर पर अंधेरा छा गया।
भोपा क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है जानकारी की जा रही है।