रामराज। क्षेत्र के टिकोला शुगर मिल पर भाकियू तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया। धरने के बाद एसडीएम जानसठ को एक 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें किसानों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की मांग की गई।
रामराज क्षेत्र के टिकौला शुगर मिल पर बुधवार को भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। धरने में भाकियू कार्यकर्ताओं ने टिकौला शुगर मिल के क्रय केंद्रों पर घटतोली का आरोप लगाया।
भाकियू तोमर के नेताओं ने मिल प्रशासन पर तानाशाही करने के आरोप लगाए। किसान नेता अरविंद चौधरी ने धरने में कहा कि टिकौला शुगर मिल में किसानों के लिए कोई सुविधा नहीं है। गन्ना यार्ड में धूल उड़ती रहती है, जिससे किसानों को भारी परेशानी होती है, टी प्वाइंट पर चेकिंग के नाम पर किसानों से मिल कर्मचारी अभद्रता करते है यदि किसान इसका विरोध करता है तो उसका गन्ना वापस भेज दिया जाता है।
धरने में पहुंचे एस डी एम जानसठ को भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा, जिस पर एस डी एम जानसठ ने कार्रवाई कराने की बात कही। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाकियू तोमर के प्रदेश सचिव नाहर सिंह सैनी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अखलाक प्रधान, जुनेद, इरशाद, सलेकचन्द शर्मा, जमील चेयरमैन, इंद्रजीत जयंत, फारुख, तबरेज, महमूद, ब्रजमोहन, सनी चौधरी आदि मौजूद रहे।
धरने पर बैठे भाकियू तोमर के कार्यकर्ताओं से भिड़े किसान:
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के टिकौला शुगर मिल पर किसानों की कुछ मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, जबकि क्षेत्र के ही कुछ किसानों ने इस धरने का विरोध कर दिया। क्षेत्र के कुछ किसानों का कहना है कि टिकौला शुगर मिल आसपास के क्षेत्र में सबसे अच्छी शुगर मिल है तथा समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान किया जा रहा है तथा टिकोला शुगर मिल क्षेत्र के किसानों को टिकौला शुगर मिल से कोई समस्या नहीं है, सब कुछ सही चल रहा है, परंतु भारतीय किसान यूनियन तोमर बिना वजह बिना किसी मुद्दे के धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
धरना शुरू होने के कुछ समय बाद ही कुछ किसान धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए तथा धरने का विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता तथा किसान आपस में भिड़ गए, जिसमें पुलिस ने बीच में आकर दोनों को अलग-अलग किया।
वही भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी का कहना है कि टिकौला शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक सईम अंसार कुछ गुंडों को लेकर आए थे, जिन्होंने शांतिपूर्वक चल रहे धरने को आकर बाधित किया।
वही टिकौला शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक सईम अंसारी का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता मिल की सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे शुगर मिल का रास्ता बाधित हो रहा था। वह बात करने के लिए भारतीय किसान यूनियन तोमर के नेताओं के बीच पहुंचे थे, परंतु इसी बीच उन्होंने अभद्रता कर दी।