बुढ़ाना। कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरपुर निवासी गुफरान की पत्नी अंजुम (24) की मंगलवार को देर रात के समय फांसी का फंदा लगाने से मौत हो गई।
गांव के ही गुफरान के साढू भूरा ने घटना की सूचना पुलिस व अपनी ससुराल वालों को दी। घटना की सूचना मिलते ही उमरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज संजय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि मृतका अंजुम की गले में फांसी का फंदा लगाने से मौत हुई है। दुपट्टा छत के कुंडे से लटका हुआ मिला। महिला का शव बैड पर पड़ा हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके वाले सहारनपुर जनपद के गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर गौसगढ़ निवासी इस्लाम अपने परिजनों के साथ बेटी अंजुम की ससुराल पहुंचे।
मृतका के पिता इस्लाम व उसके परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी दो वर्ष पहले गुफरान के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही उनका दामाद व ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करते आ रहे थे। मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की उसके पति व मायके वालों ने एक राय होकर फांसी लगाकर हत्या कर दी।
मृतका के पिता ने अपने दामाद गुफरान व उसकी बहन, जेठ व ससुर सहित पांच के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक महिला के पिता की तहरीर पर अपराध पंजीकृत कर लिया है। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।