देवबंद। नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के भाजपा उम्मीदवार विपिन गर्ग के लिये मौहल्ला आबकारी रोड, शिवपुरी, मिश्रा कालोनी देवबंद में घर-घर में प्रचार कर मतदाताओ से भाजपा के पक्ष में अपील करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमति शुभलेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर देवबंद की जनता की एक ही पुकार है कि इस बार देवबंद नगरपालिका में कमल खिलाना है तथा 75 वर्षो के सूखे को खत्म करके नगरपालिका पर हिन्दुत्व का परचम लहराना है।
प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जिस प्रकार समर्थन मिल रहा है उससे साबित हो गया है कि देवबंद में रिकार्ड टूटने जा रहा है।
इस दौरान श्रीमती पूनम कौशिक, श्रीमति संजीता, श्रीमति बोबी, श्रीमति कुसुम शर्मा, श्रीमति सुधा सैनी, श्रीमति मुनेशपाल, श्रीमति रीतु सिंह, श्रीमति शीला सैनी, श्रीमति कविता, श्रीमति नेमता, श्रीमती सोनिया आदि भाजपा कार्यकत्रि उपस्थित रही।