रणबीर कपूर इस समय अपने काम को लेकर काफी व्यस्त हैं। कहा जा रहा था कि पिता बनने के बाद वह कुछ दिनों के लिए काम से ब्रेक पर थे लेकिन अब रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रणबीर इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में कर रहे हैं। वहां शूटिंग के बाद फिल्म ‘एनिमल’ की पूरी टीम ने जमकर पार्टी की। रणबीर भी इस पार्टी में मौजूद थे। उन्होंने वास्तव में इस पार्टी को हिलाकर रख दिया।
आपको बता दें कि वीडियो में रणबीर बॉलीवुड के गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। रणबीर के इस वीडियो को फैंस के काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में रणबीर के साथ-साथ उनकी फिल्म की बाकी टीम भी डांस कर रही है।
इस वीडियो में रणबीर का बदलता लुक नजर आ रहा है। रणबीर की बढ़ती दाढ़ी, बदलती फिजिक खासतौर पर लोगों का ध्यान खींच रही है। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना अहम किरदारों में नजर आएंगे।