मेरठ। मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद किये जाने की व्यवस्था दी गयी है। रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूं की राजकीय क्रय बढ़ाने के उद्देश्य से निम्नलिखित कार्य योजना के अनुसार कार्यवाही की जाये।
क्रय किया गेंहू सीधे भेजा जाएगा एफसीआई क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा ग्राम प्रधानों, उचित दर विक्रेताओं एवं किसानों से सम्पर्क करते हुए एक ट्रक लोड के समतुल्य गेहूं की उपलब्धता होने की स्थिति में मोबाइल क्रय के माध्यम से खरीद किया जायेगा। क्रय किये गये गेहूं को सीधे भारतीय खाद्य निगम के निर्धारित डिपो पर सम्प्रदान कराया जायेगा तथा क्रय स्थल से भारतीय खाद्य निगम डिपो तक दूरी क्रय एजेन्सी के जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रमाणित कराते हुए वास्तविक दूरी व ई-टेण्डर की निर्धारित दरों के आधार पर परिवहन व्यय का भुगतान सम्बन्धित क्रय एजेंसियों द्वारा किया जायेगा।
मोबाइल क्रय हेतु हैण्डलिंग परिवहन किए गेहूं का भण्डारण डिपो तक परिवहन का कार्य केन्द्र पर नियुक्त हैण्डलिंग एवं परिवहन ठेकेदार द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण अंचल में जहाँ गेंहू के भाव अपेक्षाकृत कम होते है। वहाँ मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेंहू क्रय बढ़ाया जाए। मोबाइल क्रय केन्द्रों के सम्पर्क हेतु केन्द्र प्रभारियों के मोबाइल नम्बर व भ्रमण कार्यक्रम का उचित प्रचार-प्रसार कराया जाए।
इसके लिए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी/सचिव तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी तथा लेखपाल, कृषि विभाग व मण्डी परिषद के कर्मचारी इत्यादि का सहयोग लेकर कृषकों को राजकीय क्रय केन्द्रों/मोबाइल क्रय केन्द्रों पर गेहूं बिक्री हेतु प्रेरित किया जाए।