नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले पर मोदी सरकार खामोश हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता कर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जम्मू- कश्मीर के पुंछ में 20 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। केन्द्र सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि केन्द्र सरकार की प्राथमिकता में सेना नहीं है।
खेड़ा ने कहा कि पुंछ आतंकी हमलों में जो गोलियां इस्तेमाल हुई वो स्टील की बनी हुई थीं। इसे नाटो ने इस्तेमाल किया था। वर्ष 2021 में अमेरिका के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद ये गोलियां लश्कर-जैश जैसे आतंकी संगठनों के पास पहुंची हैं।
खेड़ा ने कहा कि एक रिपोर्ट में कहा गया था कि तालिबान राजस्व बढ़ाने के लिए हथियारों को बेच रहा है। ऐसा देख जा रहा है इन हथियारों का प्रयोग आतंकी हमारे खिलाफ कर रहे हैं। ऐसे में हमें अपनी अफगानिस्तान नीति के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है ।