खतौली। नगर निकाय चुनाव में रालोद सपा आसपा गठबंधन के नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू के समर्थन में पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने मोहल्ला देवीदास, सर्राफान, शराफत कॉलोनी, जैन नगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के अलावा डोर टू डोर जनसंपर्क करके गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू को भारी मतों से जिताने की अपील मतदाताओं से की।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू को मिल रहे भारी जनसमर्थन से इनको जीत मिलना सुनिश्चित है। बसपा सरकार में जिस दौरान मैं मंत्री था, उस दौरान हाजी शाहनवाज लालू नगर पालिका परिषद खतौली के चेयरमैन थे। अपने कार्यकाल में हाजी शाहनवाज लालू ने कस्बे का विकास कराने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी थी। साफ और बेदाग छवि के अलावा अपने धुर विरोधियों के बेतुके आरोपों पर प्रतिक्रिया देने के बजाए शालीन रहकर इन पर लानत भेजना गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू की पहचान है।
मंत्री योगराज सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू को भारी मतों से जिताने का आह्वान मतदाताओं से किया। प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू ने एक शेर ‘मैं अकेला ही चला था जानिबे मंजिल मगर, लोग साथ आते गए कारवां बनता गया’ सुनाकर अपनी बात रखते हुए कहा कि उनका पूर्व का पालिका चेयरमैन का कार्यकाल सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रहा है। सांप्रदायिक भेदभाव के आधार पर काम करने में ना उन्हें पहले विश्वास था, और ना भविष्य में होगा। जनता के आशीर्वाद से जीत मिलने के बाद उनका प्रयास कस्बे के अंतिम छोर तक विकास की गंगा बहाने का रहेगा। पांच साल का कार्यकाल उनके द्वारा जनता के सुख दुख के बीच रहकर गुजारा जायेगा। मत समर्थन देकर जिताने वालों के कामों को प्राथमिकता से कराने के अलावा विरोधियों के जायज़ कामों को भी इंकार नहीं किया जायेगा।
दूसरी ओर रालोद सपा गठबंधन के पालिका चेयरमैन पद प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू को जनसंपर्क करने के दौरान सर्व समाज के मिल रहे समर्थन से कस्बे की सियासत में दिलचस्पी रखने वाले लोग हैरान है। चर्चा है कि कस्बे के बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक समाज से सम्बन्ध रखने वाले कई रसूखदार सामने आए बिना गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज़ लालू की जीत की पटकथा लिखने में दिन रात मशगूल है।
जनसंपर्क के दौरान मतदाता दिल की गहराइयों से हाजी लालू का स्वागत करके भारी मतों से जिताकर नगर पालिका परिषद भेजने का आश्वासन दे रहे है। गठबंधन प्रत्याशी हाजी शाहनवाज लालू द्वारा मोहल्ला इस्लामनगर, बड़ा बाज़ार, सर्राफान, शराफत कॉलोनी, देवीदास, मिट्ठूलाल , जमना विहार, नई आबादी, जमशेद कॉलोनी, काजियान, बालकराम, कांशीराम, आलू मिल सिद्दीकी नगर, मूलचंद विहार, पक्का बाग आदि स्थानों पर जनसंपर्क किए जाने के दौरान पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, हाजी ज़ाकिर कुरैशी महलकी वाले, काज़ी इकबाल अहमद, काज़ी वकील अहमद, काज़ी अरशद इकबाल, आसिफ कामिल सिद्दीकी, हाजी फैजान कुरैशी, छम्मन सिद्दीकी , डॉ तसलीम, काज़ी सोनू, नसीम कुरैशी, नवाब कुरैशी, शराफत अली, नसीम कुरैशी, आफाक सिद्दीकी, जुल्फिकार, जाकिर कुरैशी, हनीफ कुरैशी, नन्नू कुरैशी, ज्ञान सिंह रालोद एससी एसटी प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष, आसपा जिलाध्यक्ष, शाहआलम कुरेशी, हनीफ आदि सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।