Sunday, December 22, 2024

7 मई को होगी NEET-UG की परीक्षा, देश-विदेश के 499 शहरों में होंगे केंद्र

नईदिल्ली/कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी-2023 परीक्षा रविवार 7 मई को देश-विदेश के 499 शहरों में ऑफलाइन मोड में होगी। अधिकृत वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के लिए आवंटित परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी गई है। अगले एक-दो दिन में प्रवेश पत्र जारी कर दिये जायेंगे।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डॉ. साधना पाराशर ने बताया कि विद्यार्थी आवेदन संख्या व जन्मतिथि के आधार पर परीक्षा केंद्र के बारे में सूचना डाउनलोड कर सकते हैं। अगले एक-दो दिन में प्रवेश पत्र जारी कर दिये जायेंगे। यह परीक्षा सात मई को दोपहर दो बजे से पांच बजकर बीस मिनट बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद परीक्षा केंद्रों में दोपहर डेढ़ बजे के बाद प्रवेश दिया जायेगा।

राजस्थान के इन 25 शहरों में होगी परीक्षा
राजस्थान में रविवार 7 मई को नीट-यूजी, 2023 ऑफलाइन परीक्षा 25 शहरों के सेंटर्स पर होगी। इसके लिए जयपुर, जोधपुर, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, भीलवाडा, बाड़मेर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, झुंझुनू, करौली, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। राजस्थान में लगभग 1.50 लाख से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

इस वर्ष सर्वाधिक 21.63 लाख परीक्षार्थी
एलन के करियर काउंसलर पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष नीट-यूजी, 2023 की परीक्षा के लिए सर्वाधिक 21 लाख 63 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हुये हैं। गत वर्ष 18,72,341 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुये थे। इसके लिये भारत के 485 शहरों एवं विदेश के 14 शहरों यूएई के दुबई, आबूधाबी व शरजाह, बैंकाक (थाईलैंड), कोलंबो (श्रीलंका), दोहा (कतर), काठमांडू (नेपाल), कुआलालम्पुर (मलेशिया), कुवैत, लागोस (नाईजीरिया), मनामा (बहरीन), मस्कट (ओमान), रियाद (सउदी अरब) एवं सिंगापुर में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

पेपर पैटर्न में कोई बदलाव नहीं
नीट-यूजी परीक्षा में 720 अंकों का पेपर होगा, जिसमें 200 मिनट में कुल 180 प्रश्न हल करने होंगे। पेपर के ए व बी दोनों सेक्शन में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी एवं बॉटनी से 50-50 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक विषय के सेक्शन-ए में 35 बहुवैकल्पिक प्रश्न हल करने होंगे, जबकि सेक्शन-बी के 15 प्रश्नों में से 10 हल करने होंगे। यह प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में 13 भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु तथा उर्दू में होगी।

प्रवेश पत्र में देरी से परेशानी दोगुनी
मेडिकल विद्यार्थियों ने बताया कि 7 दिन पहले तक प्रवेश पत्र जारी नहीं होने से परीक्षा केंद्रों की सूचना नहीं मिल सकी है, जिससे उन्हें शारीरिक, मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 30 अप्रैल को परीक्षा केन्द्रों की सूचना जारी करने के बाद 01 मई से लाखों परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिये रेलवे रिजर्वेशन करवा रहे हैं, जिसमें बहुत परेशानी आ रही है। विद्यार्थियों को होटलों में एडवांस बुकिंग करने में भी समस्या हो रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय