ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा। किसानों के धरना-प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने प्राधिकरण को छावनी में तब्दील कर दिया है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान आज अगली रणनीति तय करने के लिए किसान सभा ने समर्थन प्राप्त सीटू, भारतीय सोशलिस्ट मंच सहित विभिन्न किसान संगठनों के सहयोग से विशाल महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत में किसानों के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।
किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बताया कि 10 फीसदी आबादी, प्लाट सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादियों की लीज बैक, रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर 25 अप्रैल से ग्रेनो प्राधिकरण पर धरना दिया जा रहा है।
वहीं सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार मजदूर किसान की समस्याओं के समाधान करने में रुचि नहीं ले रही है। इसी के चलते प्राधिकरणों के अधिकारी मनमाने तरीके से किसानों व कामगारों का उत्पीड़न कर रहे है यहां तक कि जिन मुद्दों पर लिखित समितियां बन चुकी है उसे भी लागू नहीं किया जा रहा है।
इस दौरान पुष्पेंद्र त्यागी, वीर सिंह नेता, जगबीर नंबरदार, राम स्वारथ, राजेंद्र नागर, नरेंद्र भाटी, प्रधान तेजपाल सिंह, देवेन्द्र सिंह अवाना, वीर सिंह नागर, बिजेंद्र, चमन मास्टर लुकसर, अजय पाल, इंदरजीत, पप्पू प्रधान, यतेंद्र मैनेजर, राजेंद्र भाटी घंघोला, मनोज प्रधान खानपुर, जगबीर नंबरदार, सुरेश यादव, महाराज सिंह, राजीव नागर सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहें।