Friday, April 25, 2025

‘लाडली बहन योजना’ पर महिलाओं की खुशी वोट में बदली: अदिति तटकरे

मुंबई। महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद सत्तारूढ़ महायुति में जश्न का माहौल है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और मंत्री अदिति तटकरे तथा एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने रविवार को आईएएनएस से बात करते हुए चुनावी नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अदिति तटकरे ने कहा, “हमें इस बात की खुशी है कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास के मुद्दे को चुना। उन्होंने इस बात को तवज्जो दी कि कौन सी सरकार हमारे लिए और लोकहित के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लाती है।

“उन्होंने कहा कि उन्हें महायुति की सरकार बनने की पूरी उम्मीद थी। पूरा विश्वास था कि “हम सब मिलकर एक बार फिर काम करेंगे”। ‘लाडली बहन योजना’ को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी योजना आती है और उसे लागू करते हैं तो उसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है। महिलाओं की खुशी वोट में बदली है। मुझे खुशी है कि उन्होंने महायुति को चुना। एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने कहा, “अजित दादा, प्रफुल्ल पटेल सभी नेताओं से मुलाकात हुई है। महायुति और एनसीपी के अच्छे प्रदर्शन को लेकर हमने उनको बधाई दी।

“खुद चुनाव हारने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पांच साल तक बहुत काम किया, लेकिन चुनाव हार गए। इससे हमें सीखने को मिलता है। इसी को लेकर हम आगे बढ़ेंगे। हम पहले से और ज्यादा काम करेंगे और अगली बार जीत दर्ज करेंगे। विपक्ष द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि जब विपक्ष हारता है, तभी ईवीएम पर सवाल उठाता है, लेकिन जब भी अच्छा करते हैं, तो कोई सवाल नहीं उठाते। बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए। इसमें ‘महायुति’ को 236 सीटों पर जीत मिली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय