मुजफ़्फरनगर। कचहरी परिसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे ग्राम तुगलकपुर कमहेड़ा के ग्रामीणों ने परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीडि़ता कश्मीरी देवी ने शिकायत पत्र सौंपा। पीडि़ता कश्मीरी देवी ने बताया कि गत 24 अप्रैल से मेरा पुत्र और पुत्र वधू सहित दो बच्चे गायब है, जिनकी शिकायत थाना पुरकाजी में की गई है, लेकिन अभी तक पुलिस मैं कोई कार्रवाई नहीं की है।
पीडि़त परिजनों ने अवगत कराया कि इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार शिकायत ही गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। पीडि़त महिला ने अवगत कराया कि उनकी तरफ से पूरा परिवार परेशान है यदि वह न मिले तो एसएसपी ऑफिस पर ही आत्मदाह कर लेंगे।
उन्होंने बताया कि पुत्र और पुत्रवधु सहित दो पोते पिछले 14 दिनों से गायब है। गांव कमहेड़ा से पुरकाजी कस्बे मे आधार कार्ड निकलवाने और बच्चों के लिए किताबों लेने गया थे। उसके बाद से वापस नहीं लौटे। पीडि़त परिजनों ने इसकी शिकायत थाना पुरकाजी में की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।