मेरठ। मेरठ में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण शहर की हवा काफी शुद्ध हो गई है। बारिश में प्रदूषण पूरी तरह से धुल गया है। हवा पूरी तरह से साफ है और ग्रीन श्रेणी में आ गई है। शनिवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है।
मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए
बारिश और तेज हवा के बीच मेरठ का एक्यूआई सबसे कम 38 रिकार्ड़ किया गया। प्रदूषण का स्तर मेरठ समेत आसपास में भी काफी कम हो गया। शहर की हवा शुद्व और साफ हो गई। मेरठ के अलावा बागपत 110, गाजियाबाद144, मुजफ्फरनगर 42, गंगानगर 36, जयभीमनगर 30, पल्लवपुरम 48, दिल्ली रोड 50, बेगमपुल 60 दर्ज किया गया। बारिश के चलते तापमान सामान्य चल रहा है।
मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। बारिश 1.7 मिमी दर्ज की गई है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ यूपी शाही का कहना है कि शनिवार सुबह तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। दोपहर बाद मौसम के साफ होने के आसार हैं। हवा चलने से गेहूं की फसल प्रभावित हुई है।