मऊ। जनपद की पुलिस ने शनिवार को मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अनुज कनौजिया की पत्नी एवं बहनोई पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी अनुज कनौजिया मुख्तार अंसारी का शूटर है। पूर्वांचल के कई जिलों में उसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वो फरार है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम है। उसकी फरारी के दौरान पत्नी रीना राय और बहनोई शिवरतन गैंग को संचालित कर रहे हैं।
अनुज कनौजिया के नाम से दो माह पूर्व सरसेना गांव के स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने मामले अनुज की पत्नी और बहनोई पर मुकदमा दर्ज किया। दोनों आरोपितों को झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा ने बताया कि रीना अपने पति अनुज के आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रही थी। रीना रंगदारी वसूलना एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाई गई थी। दोनों आरोपित मऊ जेल में निरुद्ध है। उसी मुकदमें में इन लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया गया है।