गाजियाबाद। खोड़ा नगरपालिका में जल स्तर में लगातार गिरावट होने की वजह से 500 फुट से नीचे स्थित बोरवेल भी सूख गए हैं। इससे स्थानीय निवासियों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पहले जिन बोरवेलों से पानी की पर्याप्त आपूर्ति होती थी, अब वे भी सूखने लगे हैं।
संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल
खोड़ा में तेजी से गिर रहे जल स्तर ने दस लाख निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। कई स्थानों पर 500 फुट बोरिंग से पानी की आपूर्ति हो रही है। एक बोरिंग से दर्जनों घर पानी की जरूरत पूरी कर रहे हैं। खोड़ा की 40 फीसदी लोग निजी टैंकरों से पानी खरीदकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं। निजी टैंकरों से पानी खरीदने के कारण लोगों की आधी आमदनी पानी खरीदने में निकल जाती है, जिसके कारण लोग यहां से अपने मकान बेचने को मजबूर हैं।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता की कार से टकराई छात्रा, पुलिस ने कर लिया मुकदमा दर्ज, मचा हंगामा
खोड़ा में पानी की लाइन नहीं होने की वजह से लोग बोरवेल कर पानी की जरूरत पूरी करते हैं। शुरुआती दौर में लोगों को 70 से 100 फुट पर पानी मिल रहा था, लेकिन लगातार घटते जल स्तर के कारण लोग हर एक साल में 200, 300, 400, 500 फुट का बोरवेल कराने लगे। इस तरह से खोड़ा के प्रत्येक मकान के सामने चार से पांच बोरवेल हो चुके हैं।