Saturday, April 5, 2025

साफ होने लगी गाजियाबाद की हवा, वायु प्रदूषण से मिली राहत

गाजियाबाद। पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही थी। गाजियाबाद जिला प्रदूषण के मामले में टॉप-10 की सूची में शामिल था। जिले में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से कम हो रहा है। शुक्रवार सुबह 10:05 बजे अधिकतम एक्यूआई 232 दर्ज किया गया। जबकि गुरुवार शाम 4 बजे 280 दर्ज किया गया था। लगातार तीन दिन राहत मिलने के बाद शुक्रवार सुबह लोग सैर करने के लिए पार्कों में भी पहुंचे। आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण से और राहत मिलने की उम्मीद है।

 

धीरे-धीरे मिल रही राहत

गाजियाबाद जिला प्रदूषण के मामले में टॉप-10 की सूची में शामिल था। जिसके बाद स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। जिले में निर्माण कार्यों पर भी रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे गाजियाबाद की आबोहवा में सुधार हो रहा है। जहां अब प्रदूषण के असर से राहत मिलती दिखाई दे रही है। तेज हवाओं का साफ मतलब है कि आने वाले दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक में और गिरावट आएगी।

 

कम हो रहा प्रदूषण

ग्रैप-4 के नियमों के तहत जिले में निर्माण समेत सभी काम बंद हैं। लगातार तीन दिन का आंकड़ा देखें तो मंगलवार को अधिकतम एक्यूआई 290 अंक दर्ज किया गया। इसके बाद पूरी रात और बुधवार सुबह भी एक्यूआई में बढ़ोतरी नहीं हुई। गुरुवार शाम को भी एक्यूआई 280 दर्ज किया गया। अब शुक्रवार सुबह 10:05 बजे एक्यूआई 232 दर्ज किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय