सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के संवेदनशील और 40 फीसद मुस्लिम आबादी वाले सहारनपुर जनपद में आज जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से अदा की गई। ऐहतियात के तौर पर जिले एवं नगर के मुस्लिम इलाकों को सेक्टर में विभाजित कर वहां सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। सहारनपुर नगर में मुख्य बाजार में बड़ी जामा मस्जिद है और बड़ा इस्लामिक मदरसा मजाहिर उलूम स्थित है।
कानपुर में नगर निगम ने 40 दुकान पर चलाया बुलडोजर, सामान लेकर भागे दुकानदार
जामा मस्जिद पर सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह, सीओ सिटी अशोक सिसौदिया की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात था। जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद ने नमाज अदा होने के बाद बताया कि नगर के शांतिप्रिय मुसलमान और हिंदुओं के बीच पूरी तरह सौहार्द्र एवं भाईचारा बना हुआ है जिसे किसी भी कीमत पर टूटने नहीं दिया जाएगा। मौलवी फरीद ने कहा कि जिलेभर में सभी मुस्लिम धर्मगुरूओं ने मुसलमान भाईयों से अपील की थी कि वे पुरसकून तरीके से नमाज अदा करें। एसपी देहात सागर जैन जिनके पास आज एसपी सिटी अभिमन्यु के अवकाश पर होने के कारण सहारनपुर शहर का भी कार्यभार है ने बताया कि संवेदनशील देवबंद नगर में दारूल उलूम की एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद रशीदिया मस्जिद जामा मस्जिद देवबंद में हजारों मदरसा छात्रों और मुसलमानों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की। गंगोह, नकुड़, सरसावा, चिलकाना, छुटमलपुर, रामपुर मनिहारान एवं नानौता में मस्जिदों में नमाज शांतिपूर्वत तरीके से नमाज अदा की गई।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू नेता की कार से टकराई छात्रा, पुलिस ने कर लिया मुकदमा दर्ज, मचा हंगामा
जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल के मुताबिक जनपद सहारनपुर में संभल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पहले दिन से ही यहां भाईचारा और शांति बनी हुई है। सहारनपुर जिले के तीनों सांसदों कांग्रेस के इमरान मसूद, कैराना की सपा सांसद इकरा हसन और इसी जिले के कस्बा छुटमलपुर निवासी नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस संभल त्रासदी पर गहरी चिंता जताई। जमीयत उल्माएं हिंद के अध्यक्ष, पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी ने संभल त्रासदी में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रूपए की सहायता देने का आज ऐलान किया। मुस्लिम बहुल जिला होने के बावजूद खास बात यह है कि संभल की त्रासदी को लेकर यहां के जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात जरूर रखी। लेकिन पूरे जिले में अमन और भाईचारा बना हुआ है।