गाजियाबाद। 2024 में लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के एक होने पर ओवैसी ने बड़ा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा अगर बीजेपी को हराना है अगर अपोजिशन के लीडर मिल जाएंगे को इससे कोई फायदा नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के बगल में बैठ जाते हैं कभी बंगाल में ममता बनर्जी के पैरों के पास बढ़ जाते हैं कभी नीतीश कुमार के सामने सिर झुका देते हैं। बीजेपी में जितने माफिया हैं उन पर फूल बरसाए जा रहे हैं उनकी छत्रछाया में रहकर जो कोर्ट से मुलजिम करार दिया जाता है पुलिस की मौजूदगी में हाथ में जंजीर होती है कुछ लोग गोलियां चला कर मार देते हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैंने माफिया को मार दिया।
उस वक्त जो पुलिस वाले थे मेरा उनसे सवाल है अगर वह जय श्री राम का नारा ना लगाकर कबीर बोल देते तो गोलियों से भून देते ? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि गोली का जवाब गोली से देंगे, वहां तो जबान से भी नहीं दिया गया।