कानपुर। निकाय चुनाव को लेकर हर एक पार्टी चुनाव जीतने के लिए अपना प्रयास कर रही है। वहीं मंगवार को कानपुर में अखिलेश यादव ने रोड शो किया। रोड शो पहले इरफान सोलंकी के घर के पास से शुरू होना था, लेकिन ऐन वक्त पर बदलाव कर दिया गया। अब रोड शो बिरहाना रोड से शुरू होकर करीब 10 किमी तक शहर के भीतर चल कर रूपम चौराहे पर खत्म हुआ। कण यानी सोमवार को ही सांसद डिंपल यादव ने रोड शो किया था। साथ ही शिवपाल यादव ने भी कानपुर में जनसभाएं की थीं।
आपको बता दें कि कानपुर से पहले अखिलेश यादव ने कानपुर देहात जनसभा और रोड शो किया। वहां से वह सीधे कानपुर आए। रसूलाबाद में उन्होंने कहा, “सीएम से पूछो कि शहरों में कूड़ा है, तो कहते हैं तमंचा। उनसे पूछो कि नाली साफ नहीं हुई है, तो वो कहते हैं तमंचा। उनसे कहो कि नौजवान बेरोजगार है तो कहते हैं तमंचा। उनसे कोई सवाल पूछो तो केवल तमंचा बोलेंगे। वह समाजवादी लोगों को अपराधी बताते हैं। अगर उन्होंने अपने मुकदमे वापस नहीं लिए होते तो उन पर मुकदमों की बहुत लंबी लिस्ट थी।”
सपा का जहां से रोड शो निकल रहा है। वहीं से कुछ दूरी पर भाजपा का भी रोड शो निकल रहा था। भाजपा के रोड शो में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी शामिल हैं। दोनों रोड शो एक-दूसरे से करीब 10 मीटर की दूरी पर रहे। इस दौरान सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे। बोले- “योगी बाबा डरता है पुलिस को आगे करता है”।
दोपहर 2 बजे के बाद अखिलेश यादव सड़क मार्ग से कानपुर पहुंचे। इसके बाद उनका रोड शो बिरहाना रोड से शुरू होकर नयागंज, कैनाल रोड, घंटाघर, हालसी रोड, मूलगंज चौराहा से होते हुए बासमंडी, हमराज कॉम्पलेक्स चौराहा, लेनिन पार्क, पी-रोड, गोपाल टाकीज, बजरिया, नाला रोड होते हुए रूपम चौराहे पर खत्म हुआ।
इस दौरान अखिलेश के साथ उनके रथ पर मेयर कैंडिडेट वंदना बाजपेई भी रहीं। सपा का दावा है कि वह इस बार कानपुर में मेयर सीट जीत रही हैं। इसके साथ ही सबसे ज्यादा पार्षद प्रत्याशी भी उनके खाते में हैं। कानपुर में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक सांसद डिंपल यादव से लेकर शिवपाल यादव और विधायक रागिनी सोनकर समेत तमाम नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है।
समाजवादी पार्टी मेयर कैंडिडेट वंदना बाजपेई विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी हैं। इसीलिए स्टार प्रचारकों ने कानपुर में ही डेरा डाल रखा है। कानपुर में अमिताभ बाजपेई भाजपा लहर में भी लगातार दूसरी बार आर्यनगर सीट से विधायक हैं। इसीलिए सपा ने उनकी पत्नी को मैदान में उतारा है। कानपुर की 10 विधानसभा सीटों में से सपा के खाते में तीन सीटें हैं। आर्यनगर से अमिताभ बाजपेई, सीसामऊ से इरफान सोलंकी और कैंट से हसन रूमी विधायक हैं।