मेरठ। मेरठ में भाजपा से महापौर प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया के रोड शो में आज भीड़ उमड़ी। रोड शो से पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मारवाड़ी भोज के सभागार में बसपा नेता विनय कुराली सहित उनके साथियों को पार्टी जॉइन कराई।
इसके बाद सभी जन प्रतिनिधि महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, शहर विधानसभा प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, सरोजनी अग्रवाल इन सभी के साथ रोड शो किया।
करीब साढ़े तीन घंटे तक पार्टी के वरिष्ठ नेता महापौर व पार्षद प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुए शहर की प्रमुख सड़कों और बाजार से निकले। हरिकांत अहलूवालिया व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने सबसे पहले पीवीएस मॉल से अपना रोड शो आरंभ किया और वहां से कुटी चौराहे होते हुए सेंट्रल मार्केट, नई सड़क, गांधी आश्रम चौराहा, फूलबाग चौराहा, स्पोर्ट्स मार्केट, सूरज कुंड चौराहा, शंकर आश्रम, नेहरू रोड, पीएल शर्मा रोड, बेगम पुल, मेट्रो प्लाजा, किशन पूरी, शारदा रोड, होते हुए पुरानी दिल्ली चुंगी पर रोड शो समाप्त हुआ।
रोड शो के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी का विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों ने पुष्प वर्षा माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। रास्ते में भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय, मोदी-मोदी, योगी-योगी के नारे लगाते रहे।
लोगों ने नेताओं से हाथ मिलाकर समर्थन का भरोसा भी दिलाया। भाजपा कार्यकर्ता बाजार और रास्ते में मिलने वाले लोगों को पम्प्लेट बांटकर समर्थन देने की अपील करते हुए चल रहे थे।