Wednesday, May 21, 2025

नोएडा में रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुए चौकी प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट में मुकदमा दर्ज, निलंबित

नोएडा। एक व्यक्ति से रिश्वत लेते हुए वीडियो में कैद हुए नोएडा के थाना फेस- वन में तैनात गोल चक्कर चौक  प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत थाना फेस- वन में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस आयुक्त के कड़े तेवर के चलते दरोगा की विभागीय जांच की जा रही है, तथा उसकी बर्खास्तगी  की रिपोर्ट भी दी गई है।पुलिस आयुक्त के कड़े तेवर से भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अभी 2 दिन पहले नोएडा के पुलिस उपायुक्त के यहां तैनात पेशकार को निलंबित कर दिया गया था। पेशकार के निलंबन को लेकर भी तरह-तरह की चर्चा है।

 

मुज़फ्फरनगर में 3 दिन पहले हुई थी शादी, प्रेम विवाह के तीन दिन बाद सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक

 

 

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि गोल चक्कर  चौकी प्रभारी प्रदीप गौतम कुछ लोगों से रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इसकी वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हुई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक के खिलाफ थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान की शिकायत पर थाना फेस- वन में भ्रष्टाचार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि इनकी विभागीय  जांच की जा रही है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

मुज़फ्फरनगर में गन्ना आपूर्ति शिफ्ट करने को लेकर किसानों का विरोध जारी, डीसीओ और जीएम को बैठाया धरने पर !

 

 

 

चौकी प्रभारी के निलंबन और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद यहां तैनात थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। चर्चा है कि जल्द ही कुछ और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त कड़ा एक्शन लेगी। अभी 2 दिन पूर्व ही पुलिस उपायुक्त के पेशकार को निलंबित कर दिया गया था। इसको लेकर भी शहर में तरह-तरह की चर्चा है। बताया जाता है की चौकी प्रभारी के बर्खास्तगी की रिपोर्ट भी गई है। जल्द ही इस पर कार्रवाई होने की चर्चा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय