सहारनपुर (नागल)। सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र में सूभरी के निकट रेलवे ट्रैक पर एक 44 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 2:30 बजे रेलवे गैंग मैन शोकेंद्र ने सूभरी के निकट रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव पडा होने की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेब से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्त कराई। शव की पहचान अमृतसर जनपद के थाना रमजान के गांव थोवा निवासी गुरदेव सिंह पुत्र बलदेव सिंह के रूप में हुई। थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अभी तक घटना की कोई तैयारी नहीं मिली है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हुई है।