सहारनपुर। माननीय राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी के तत्वधान में जिला बाल संरक्षण इकाई एन्टी ह्यूमेन ट्रेफिकिंड यूनिट तथा चाइल्ड लाइन द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा रेस्क्यू आपरेशन का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें रेलवे स्टेशन तथा स्टेशन के समीप स्थानों पर रेस्क्यू करते हुए कुल 04 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू किये गये बच्चों में से 01 बालिका को लावारिस अवस्था में रेलवे स्टेशन पर घूमते हुए पाया गया। बालिका की काउंसलिंग करने पर बालिका द्वारा अपना नाम राखी व आयु लगभग 10 वर्ष बतायी गयी है।
बालिका द्वारा अपने पिता का नाम सोनू व माता का नाम सीमा, सम्राट चौक, गाजियाबाद बताया गया है। बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसमें समिति द्वारा बालिका को अग्रिम आदेशों तक बालगृह (बालिका), पुष्पांजलि विहार, जनता रोड में भेजा गया है। रेस्क्यू करने वाली टीम के अन्तर्गत शोभित हरित, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रवीन कुमार, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, संदीप कुमार, विजय आनन्द, प्रवेश कुमार, आशीष, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्रीमती रोबिन सैनी, जिला समन्वयक, महिला शक्ति केन्द्र, सुश्री नियतांक चौधरी व श्रीमती अनू शर्मा, सखी-वन स्टॉप सेन्टर,एवं श्रीमती मुनेश, चाइल्ड लाइन उपस्थित रहे।