नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी जिले के मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को बम से उड़ाने की एक बार फिर धमकी मिली है। यह धमकी एक मेल के जरिए गुरुवार शाम को भेजी गई थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने स्कूल की तलाशी ली, लेकिन मामला झूठा निकला।
डीसीपी राजेश देव ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार शाम करीब 6.17 बजे ई-मेल के जरिये सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें लिखा था, “मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल में विस्फोट करने वाला हूं।” उसके बाद एसीपी, एसएचओ की देखरेख में थाना हजरत निजामुद्दीन से पुलिस टीम स्कूल पहुंची। इसी बीच बम निरोधक दस्ता भी टीम के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस के अनुसार खोजी कुत्तों के साथ बीडीएस टीम ने पूरे स्कूल की तलाशी ली। साथ ही स्कूल के स्टाफ की मदद से स्कूल की मैन्युअल तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। डीसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पिछले महीने भी इसी स्कूल में बम रखे होने की सूचना मिली थी। यह दूसरी बार है जब स्कूल में बम रखे होने की झूठी सूचना दी गई है।
इससे पहले 26 अप्रैल को भी स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई थी। जांच के दौरान स्कूल में बम या कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। जांच में पता चला कि मेल एक छात्र का है, लेकिन उसने पूछताछ में मेल भेजने से इनकार कर दिया।