नई दिल्ली। भारतीय आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (FA) ने अचानक अपने कर्मचारियों परीक्षा ली, जिसमें उत्तीर्ण करने में नाकाम रहने वाले सैकड़ों नए कर्मचारियों को नौकरी दे निकाल दिया है। प्राप्त एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फ्रेशर्स के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट रखा था, जिसमें पास नहीं करने वाले कर्मचारियों को निकाल दिया गया। आर्थिक मंदी (Economic Recession) के कारण विश्व भर में कंपनियां छंटनी कर रही हैं। दिग्गज कंपनियों ने कॉस्ट कटिंग के लिए अपने वर्क फोर्स को कम किया है।
वही अगस्त 2022 में कंपनी में सम्मिलित हुए एक फ्रेशर ने बताया- ‘मैंने बीते वर्ष अगस्त में इंफोसिस में काम करना आरम्भ किया था तथा मुझे SAP ABAP स्ट्रीम के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। मेरी टीम के 150 में से सिर्फ 60 लोगों ने फ्रेशर एसेसमेंट की परीक्षा पास की। बाकी हम सभी को दो हफ्ते पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया।’ पिछला बैच (जुलाई 2022 में ऑनबोर्ड किए गए फ्रेशर्स) 150 फ्रेशर्स का था। इसमें से तकरीबन 85 फ्रेशर्स को टेस्ट में नाकाम रहने पर नौकरी से निकाल दिया गया था। कंपनी ने एसेसमेंट टेस्ट पास नहीं करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है।