Thursday, March 6, 2025

बलूचिस्तान में सुरक्षा चौकी पर हमला, तीन सैनिकों की मौत, एक आतंकी भी ढेर

क्वेटा (पाकिस्तान)। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के जरघून इलाके में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। आतंकवादियों के इस हमले में तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक आतंकवादी भी मारा गया।

पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा है कि आतंकवादियों का निशाना बनी इस सुरक्षा चौकी को कोयला खदानों में वसूली के प्रयासों को रोकने में मदद करने के लिए स्थापित किया गया था। सुरक्षाबलों ने माकूल जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। इस दौरान तीन सैनिकों की मौत हो गई और एक आतंकवादी भी मारा गया।

सनद रहे इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने हाल ही में कहा था कि पिछले एक साल में 436 आतंकवादी हमलों में कम से कम 293 लोगों की मौत हुई है और 521 लोग घायल हुए हैं। इस अवधि में आतंकवाद रोधी अभियान में कुल 137 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई और 117 अन्य घायल हुए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय