नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्षदों को सदन शुरू होते ही किसी बहाने हंगामा करने का निर्देश दिया है। आज दिल्ली मेयर चुनाव के लिए फिर से बैठक बुलाई गई है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्षदों को आज फिर एमसीडी बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं।
ट्वीट में आगे उन्होंने कहा है कि भाजपा पार्षदों को कहा गया है कि सदन शुरू होते ही किसी बहाने हंगामा कर देना। पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 06 और 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई थी, जो हंगामे की भेंट चढ़ गई।