Friday, January 3, 2025

सहारनपुर में कार लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर  जनपद की थाना जनकपुरी पुलिस ने आज सोमवार को कार लूटने वाले एक गिरोह के तीन बदमाशों सिकंदर खान, मनप्रीत सिंह और सुखचेन कुमार अरोड़ा को कार लूट के मामले में गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इन लोगों ने 20 मई को राजीव राणा की दुकान आरआर मोटर्स पर आकर कार खरीदने की बातचीत की थी और दुकान पर खड़ी कार को खरीदने की बात कहकर ट्रायल लेने के लिए कार को लेकर दुकानदार कर्मचारी के साथ देहरादून रोड़ पर निकल गए और नौगजा पीर के पास गाड़ी में बैठे कर्मचारी को मारपीट कर कार से नीचे धक्का दे दिया और कार को लेकर फरार हो गए।

 

आज गिरफ्तार होने पर इन तीनों बदमाशों ने कबूल किया कि वे लूट के इरादे से ही आरआर मोटर्स पर आए थे और कर्मचारी को मारपीट कर सड़क के किनारे फेंक दिया और कार को लेकर भाग गए। पुलिस ने इनके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया था। थाना जनकपुरी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार और धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय