मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन क्षेत्र में घर के बाहर खडी कार में जानबूझकर एक थार ने आगे व पीछे से टक्कर मारी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। कार मालिक ने इस मामले में थाना सिविल लाईन में तहरीर भी दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, जबकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।
सिविल लाईन क्षेत्र के मौहल्ला सूरजविहार निवासी निहाल सिंह पुत्र करण वीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात उसकी स्कोडा कार संख्या एचआर 26 ईडब्ल्यू 2406 गली में खडी थी, तभी एक महिंद्रा थार ने उसकी कार में आगे व पीछे से जानबूझकर टक्कर मारी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
कार में 3-4 लोग भी सवार थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है। पीडित ने बताया कि पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली और कोई कार्यवाही नहीं की है, जिससे थार मालिकों के हौंसले बुलंद हैं और वे खुलेआम घूम रहे हैं।