Thursday, April 17, 2025

नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड ने 22वीं मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

नोएडा। आरजी रेजिडेंसी सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले एक युवक ने आज सुबह को सोसायटी के छत (22वीं मंजिल) पर जाकर नीचे छलांग लगा दिया। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजिडेंसी सोसायटी में ओमवीर सिंह (28 वर्ष) नामक युवक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि आज सुबह को सिक्योरिटी गार्ड ने सोसायटी के छत पर जाकर वहां से छलांग लगा दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से तनाव में था। वह देर रात से ही वहां तैनात अन्य गार्डों से उलझ रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य तरीके से इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  औचक निरीक्षण के दौरान गोशालाओं और स्वच्छता कार्यों में लापरवाही पर अधिकारियों को चेतावनी, एक लाख की पेनाल्टी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय