मुजफ्फरनगर। जिले के ईवान हॉस्पिटल में लाखों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने चार आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया है।
ईवान हॉस्पिटल के मालिक विजय जैन पुत्र जय प्रकाश जैन के मुताबिक अमित गुप्ता, दीपक जैन, द्रौण कौशिक व चिराग बालियान ने उन्हें माह नवम्बर के अन्तिम सप्ताह में बताया गया था कि अक्टूबर 2022 से दिनांक 25.11.2022 तक ईवान हास्पिटल के कैनरा बैंक ब्रांच नई मण्डी, मुजफ्फरनगर के खाते में कुल 38,68,480 (अडतीस लाख अडसठ हजार चार सौ अस्सी) रुपये डिपोजिट कराये गये है, जिस पर प्रार्थी ने विश्वास कर लिया उसके उपरान्त 30.11.2022 को प्रार्थी अमेरिका चला गया था।
वहीं जाने के उपरान्त अमित गुप्ता द्वारा प्रार्थी को फोन के माध्यम से बताया गया कि ईवान हास्पिटल के खाते में माह अक्टूबर 2022 से 25.11.2022 तक जमा धनराशि में 13,00,000 (तेरह लाख ) रूपये की गडबड हो गयी है, जिस पर विजय जैन ने कहा कि तुमने मेरे आने से पहले मुझे हिसाब बताया था कि माह अक्टूबर 2022 से 25.11.2022 तक ईवान हास्पिटल के खाते में कुल 38,68,480 (अडतीस लाख अडसठ हजार चार सौ अस्सी) / रुपये जमा कराये गये है, और सारा हिसाब तुम्हारे पास रहता है।
इस पर अमित गुप्ता द्वारा पुनः हिसाब करके बताने को कहा गया। यह बात सुनकर प्रार्थी काफी परेशान हो गया जब प्रार्थी द्वारा पुनः फोन करके उक्त अमित गुप्ता से हिसाब के बारे में पूछा गया तो वह लगातार टाल मटौल करता रहा और हिसाब नही बता पाया। इस दौरान माह दिसम्बर 2022 में उक्त दीपक जैन ने तथा माह जनवरी 2023 में अमित गुप्ता ने बिना बताये उक्त हास्पिटल से काम छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि जब वह माह मई 2023 में अमेरिका से वापस भारत लौटा और नये एकाउन्टेट जितेन्द्र कुमार को नियुक्त कर उनसे हिसाब जुड़वाया तो समस्त कागजात व हिसाब किताब जोड़ने पर पता चला कि उक्त अमित गुप्ता, दीपक जैन, द्रौण कौशिक व चिराग बालियान ने आपस में षडयंत्र पर धोखाधडी व जालसाजी करके करीब 13,00,000 (तेरह लाख ) / रूपये का घौटाला किया है तथा ईवान हॉस्पिटल के बैंक खाते में जमा की जाने वाली धनराशि में भारी गडबड की है, जिसके हिसाब की रसीद साथ में संलग्न है तथा अन्य सम्बन्धित कागजात की छायाप्रतियां भी साथ संलग्न है। इन लोगों ने आपस में साज / षडयंत्र करके प्रार्थी के साथ करीब 13,00,000 (तेरह लाख) / रूपये की धोखाधडी हेरा फेरी की है जिस कारण प्रार्थी को मानसिक व आर्थिक रूप से काफी हानि हुई है।
इस मामले की जानकारी होने पर विजय जैन ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है। जिसमें अमित गुप्ता पुत्र हरी कृष्ण गुप्ता निवासी मनं० 18सी, साउथ भोपा रोड, नई मण्डी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर, दीपक जैन पुत्र प्रवीण जैन निवासी मनं0 65, अबूपुरा पश्चिमी, मुजफ्फरनगर, द्रौण कौशिक पुत्र नलनीश कौशिक निवासी न०मं० 10, ठाकुरद्वारा, गुजफ्फरनगर व चिराग बालियान पुत्र अनिल कुमार निवासी गली नं० 1 बचन सिंह कालौनी नामजद है। उन्होंने इस मामले में सख्त कानूनी कार्यवाही की किए जाने की गुहार लगाई है।