नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर करीब दो माह से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ थाना सूरजपुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने तोड़फोड़ करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में 8 नामजद सहित 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात सहायक प्रबंधक हरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्राधिकरण कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दौरान किसान नेता नरेंद्र भाटी, टीकम नागर, हरेंद्र खारी, योगेंद्र, जगबीर, जनार्दन भाटी, कुलदीप, रविंदर सहित अन्य 50- 60 लोगों ने प्राधिकरण कार्यालय पर जमकर हंगामा किया, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, तथा सरकारी कार्य में बाधा डाला। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं किसान नेताओं खिलाफ हुए मुकदमे के बाद किसानों में भारी आक्रोश है। किसानों ने कहा है कि उनके खिलाफ प्रशासन चाहे कितने भी फर्जी मुकदमे क्यों न दर्ज कर लें वे अपने आंदोलन को जारी रखेंगे।