Friday, January 24, 2025

शिखरजी रथयात्रा पहुँची मुज़फ्फरनगर, जैन समाज ने यात्रा का किया स्वागत

मुजफ्फरनगर। सकल जैन समाज द्वारा सम्मेद शिखरजी की रक्षा हेतु रथ यात्रा निकाली जा रही है, जो कि परमपूज्य आचार्य भारत भूषण महाराज के सानिध्य में 5 फरवरी को सरधना से रवाना की गयी थी जो कि मेरठ,मवाना व खतौली होते हुए आज मुजफ्फरनगर पहुंची रथ यात्रा में में संजय जैन”अध्यक्ष ‘विश्व जैन संगठन”, सुदीप जैन,महामंत्री, प्रदीप जैन प्रचार मंत्री, देवेश जैन,दीपक जैन,आदि पहुँचे जहां उनका मुनीम कॉलोनी जैन मंदिर पर स्वागत हुआ तत्तपश्चात संजय जैन साथियो सहित प्रेम पुरी में भारत माता चौक पर जैन अतिथि भवन पहुँचे, जहां यात्रा में आये सभी प्रतिनिधिगण ने जैन एकता मंच”युवा शाखा”के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन, गांधी टेंट हाउस से पंकज जैन आदि से मुलाकात की व यात्रा के मुद्दों के बारे में भी बताया।

सर्वप्रथम मुज़फ्फरनगर पहुंचने पर यात्रा का स्वागत मुनीम कॉलोनी जैन मंदिर में विश्व जैन संगठन के प्रतिनिधि अखिलेश जैन व उनके साथ अशोक कुमार जैन,प्रमोद जैन, विभोर जैन, प्रेम चन्द्र जैन,राहुल जैन, अभिषेक जैन, मनोज जैन, अजय जैन,ज्ञप्रमोद जैन, प्रवीण जैन उप अंचल प्रबंधक, आदीश जैन, अमित जैन,विपिन जैन, वीरेन्द्र जैन, स्वदेश
जैन, सचिन जैन, संजय जैन, सतीश जैन वाले,अरुण जैन बिहारी, नीशु जैन, अनिल जैन,अजय जैन मेडिकल वाले,सतीश जैन बैक वाले,नवनीत बजाज, नीरज जैन कवाल वाले, सुभाष जैन आदि ने किया। जैन अतिथि भवन पहुंचने पर मौके पर मौजूद गौरव जैन व पंकज जैन ने संजय जैन को इस यात्रा के लिये शुभकामनाएं दी।

समाज के सम्भ्रांत लोगो ने सभी के समक्ष अपने विचार भी रखे। विचार रखने वालों में मुख्य तौर से रोहित जैन”अप्पू”,सुनील जैन,अजय जैन, पीके जैन, लाल बहादुर, संजय जैन, सुमन जैन, रश्मि जैन, पिकी जैन, नितिन जैन”मोंटू”, अनुराग जैन,आकाश जैन, चुनमुन जैन, विवेक जैन, अनुज जैन, बिट्टू जैन आदि रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!