Thursday, December 26, 2024

दबंगों ने स्कूल के गेट पर डाला ताला, छात्र और शिक्षकों से बोले 3 महीने की छुट्टी

मेरठ। आज बुधवार सुबह लिसाड़ी गेट क्षेत्र में जब शिक्षक और छात्र स्कूल पर पहुंचे तो उसमें ताला लगा हुआ था। कुछ लोग अंदर थे, तो कुछ बाहर थे।

स्कूल के बाहर मौजूद लोगों ने शिक्षकों और छात्रों से कहा कि 3 माह की छुट्टी हो गई है। शिक्षकों ने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी। मौके पर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित भाग गए।

देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर नगर निवासी जफर मेहंदी का लिसाड़ी गेट क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल है। तीन दशक से स्कूल चल रहा है। जब शिक्षक और छात्र स्कूल पहुंचे तो स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था।

कुछ लोग अंदर बैठे हुए थे, जबकि कुछ लोग बाहर खड़े थे। गेट के बाहर मौजूद लोगों ने शिक्षकों और छात्रों से कहा कि 3 महीने के लिए स्कूल बंद हो गया। शिक्षकों ने इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को दी।

प्रधानाचार्य स्कूल पहुंचीं और दबंगों से ताला खोलने के लिए कहा। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। प्रधानाचार्या ने  स्कूल संचालक को फोन कर दिया।

वह मौके पर पहुंच गए और ताला खोलने के लिए कहा। आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे।

गुस्साए लोगों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान स्कूल संचालक ने एसएसपी को फोन कर घटनाक्रम की जानकारी दी।

मामला बढ़ता देख दबंग धमकी देते और चले गए। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। स्कूल संचालक ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय