मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यदि शरीर को निरोग रखना है तो निरंतर योग करना होगा। उन्होंने कहा कि योग की ताकत को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व ने समझा है, जिसका साक्षात उदाहरण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश और विदेश में योग की बहती बयार है।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा निवास करती है, लेकिन आत्मा के विचरण की चाबी योग के हाथ में है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डीएवी कॉलेज में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने संयुक्त रूप से लोगों के साथ योग किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि हमें अपनी परंपराओं को समझना होगा। योग ऐसी थेरेपी है, जिसका जन्म भारतीय संस्कृति की देन है। उन्होंने कहा कि वह सोचते हैं कि देश के ऋषि मुनि दीर्घकाल तक कैसे जीते थे। इस सवाल का जवाब भी हमारी संस्कृति और सभ्यता से मिलता है। सिर्फ योगी ही ऐसी कला है जो इंसानी जीवन को दीर्घायु बनाती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि दैनिक भागदौड़ मैं इंसान को अपने शरीर को स्वस्थ रखने की आवश्यकता है। यदि प्रत्येक इंसान अपने जीवन शैली में योग को उतार ले तो उसकी चिंता लेश मात्र की भी ना रहे।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह कुछ समय अपने शरीर और जीवन के लिए भी निकालें। प्रतिदिन कुछ समय योग करें, तो स्वास्थ्य की चिंता से मुक्त हो सकते हैं।
डीएवी इंटर कॉलेज सहित मुजफ्फरनगर के विभिन्न शैक्षिक, सरकारी और सार्वजनिक संस्थानों सहित निजी स्थानों पर भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कॉलेज में योग दिवस का उद्घाटन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, डॉक्टर वीरपाल निर्वाल और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम एफ गजेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू, आदि सहित हजारों की तादाद मे स्कूली छात्र-छात्रा मौजूद रहे।