मुजफ्फरनगर। जिले में कचहरी परिसर स्थित लोकमान्य सभागार में सहायक संभागीय अधिकारी विश्व प्रताप सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक कर उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एक सूचना जारी हुई है जिसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार या उसके अधीनस्थ जितने भी विभाग है उनके स्वामित्व में जितने भी वाहन है जो 15 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। अब उनका नवीनीकरण नहीं किया जाएगा और स्क्रैप पॉलिसी के तहत जो गवर्नमेंट के द्वारा स्थापित सेंटर है उनके माध्यम से उनका स्क्रेपिंग कराई जाएगी।
एआरटीओ विश्व प्रताप सिंह ने कहा कि अभी यह जो पॉलिसी आई है। वह सिर्फ सरकारी वाहनों के लिए आई है। अभी प्राइवेट वाहनों का इसमें जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि नई स्क्रेपिंग पॉलिसी सरकारी वाहनों के लिए 1 अप्रैल 2023 से लागू हो जाएगी।