मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में लायंस क्लब उन्नति ने चार प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रखर गोयल,डॉक्टर अपराजिता गोयल ,डॉक्टर गिरीश मोहन सिंघल,डॉक्टर शिशिर कुमार को सर्टिफिकेट देकर और शॉल उढ़ा कर सम्मानित किया है।
ये जानकारी लायंस क्लब के मीडिया चेयरमैन अनिल कंसल ने दी, इस सम्मान को लायन मैंम्बरों ने डॉक्टरों को हॉस्पिटल में जाकर सम्मानित किया है। जिसके लिए सभी डॉक्टर्स ने उपस्थित सभी लायन लायनेड का धन्यवाद अदा किया। स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से डिस्ट्रिक के पदाधिकारी लायन सीए अजय अग्रवाल, लायन रीना अग्रवाल, लायन अनिल कंसल, अध्यक्ष लायन रेनू गुप्ता, सचिव लायन ममता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन रूमा अग्रवाल,लायन आलोक गुप्ता, लायन सीए मनीष बंसल, उद्योगपति लायन नरेन्द्र गोयल, लायनेड सुषमा गोयल, लायन मुकुल गोयल, लायनेड नीतू गोयल लायन,राकेश गर्ग आदि ने सभी डॉक्टर्स को सम्मानित करते हुए हर्ष जताया है।