Saturday, April 12, 2025

शाहजहांपुर में मिड डे मील में मिले कीड़े, की शिकायत की होगी जांच

शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के रोजा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय टिक्कल के विद्यार्थियों ने मध्यान्ह भोजन में कीड़े मिलने की शिकायत की है। जिला प्रशासन ने इस पर गंभीर रूख अख्तियार करते हुये जांच का आश्वासन दिया है।


दरअसल सोमवार को स्कूली बच्चों ने घर पहुंच कर परिजनों को बताया कि मध्यान्ह भोजन में उन्हे जो पकवान दिये गये,उनमें कीड़े मिले। इस पर गुस्साये परिजन स्कूल पहुंच गये और जम कर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची,वहीं जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बीएसए को मौके पर पहुँचकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


बेसिक शिक्षा अधिकारी रणंजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि शाहजहांपुर के थाना रोज़ा क्षेत्र के अहमदपुर रेती स्थित प्राथमिक विद्यालय टिक्कल में बच्चो को दिए जाने वाले मिड डे मील भोजन में कीड़े निकलने की शिकायत अपने घर पर की । सोमवार को स्कूल खुलने पर दर्जनों परिजन ने स्कूल पहुंच कर शिकायत करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।


रणंजय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर जाकर देखा कि आटे चावल में कीड़े थे। आटा जून का था उसे हटा देना चाहिए था लेकिन स्कूल वालो ने उसे नही हटाया। प्रथम दृष्टया वे लोग दोषी है। जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें :  'जाट' की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र ने किया भांगड़ा, बेटे सनी देओल की फिल्म पर जताई खुशी, सनी ने किया BSF जवानों के साथ डांस
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय